वैश्य समाज जिलामंत्री ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान

वैश्य समाज जिलामंत्री ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान

IMG 20220905 WA0348


लोकमतचक्र  डॉट कॉम।

टिमरनी : नगर में शिक्षकों की मान सम्मान की परंपरा पूर्व से ही चली आ रही है ‌। इसी के चलते टिमरनी नगर में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष औऱ वैश्य समाज के जिला मंत्री और भाजपा के जिला कार्यकारणी सदस्य लवकुश अग्रवाल ने अपने पुराने शिक्षकों का राजेंद्र उपाध्याय, कॉलराजी एवं वरिष्ठ पत्रकार योगेश तिवारी  जो कि पत्रकारों के संरक्षक हैं और टिमरनी नगर में वरिष्ठ पत्रकार के नाम से जाने जाते  है पत्रकारों के भीष्म पितामह के नाम से जाने जाते हैं,  उनका भी सम्मान किया गया । इस दौरान पत्रकार अमित कुमार बिल्ले उनके साथ सहयोगी रहे । लवकुश अग्रवाल ने बताया कि सम्मान करना हमारी परंपरा है । हम इसे हमेशा करते रहेंगे ।

1651557346 picsay

Scroll to Top