CM हेल्पलाइन के निराकरण के लिए सीमांकन करने गये दल पर हमला

CM हेल्पलाइन के निराकरण के लिए सीमांकन करने गये दल पर हमला

सूचना पर SDM, तहसीलदार लेकर पहुंचे पुलिसबल, बचाया पटवारियों को, आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

उज्जैन । मध्यप्रदेश में CM हेल्पलाइन सरकारी कर्मचारियों के लिए गले की फांस बन गई है, इसके सदुपयोग से ज्यादा दुरूपयोग किया जा रहा है । पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हेल्पलाइन कि समीक्षा के दौरान इस बात को महसूस किया ओर व्यक्त भि किया था। ताजा मामले में उज्जैन जिले कि माकडोन में पटवारियों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई जिसमें CM हेल्पलाइन के निराकरण के लिए सीमांकन करने गये दल पर ग्राम हनुमंती में सीमांकन दल के साथ गाली गलौच व हमला कर दिया गया । जिस पर पटवारियों ने भागकर एक झोपडी में छुपकर अपनी जान बचायी ओर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मोबाइल पर तत्काल सूचना दी। सूचना पर SDM, तहसीलदार पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे ओर पटवारियों को बचाया। पटवारियों कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।

IMG 20230621 213325

पटवारियों ने प्रस्तुत शिकायत में बताया कि ग्राम हनुमंती तहसील माकडोन के आवेदक अंदरसिंह पिता भंवरसिंह जाति गुर्जर निवासी ग्राम हनुमंती के सीमांकन के आवेदित सर्व नम्बर 312/1 367/1, 367/ 2 रकबा कमश: 0.40 0.50 0.19 के सीमांकन हेतु न्यायालय नायब तहसीलदार माकडोन के प्रकरण कमांक 0194 / अ-12/2023-24 अंतर्गत आदेश के पालन में तथा आवेदक की सी.एम. हेल्प लाईन क्रमांक 22452618 अंतर्गत आवेदक की शिकायत के निराकरण हेतु श्रीमान तहसीलदार महोदय के आदेश के पालन में सीमांकन दल (जगदीश शर्मा पटवारी व सतीश मौथलिया पटवारी व ग्राम कोटवार भेरूलाल पिता रामाजी ) आज दिनांक 21/06/2023 को समय 1:00 बजे बाद सूचना -पत्र उपस्थित हुये ।

सीमांकन दल द्वारा सीमांकन कार्य जारी था तभी सीमांकन के आवेदक अंदरसिंह पिता भंवरसिंह व उसके पुत्र रावत, विरेन्द्र पिता अंदरसिंह अचानक उग्र हो गये तथा हम सीमांकन दल पर गाली गलौच व घातक हथियार (लठ फर्सी) के साथ जान से मारने को उतारू हुये। ऐसी परिस्थति में सीमांकन दल ने पडौसी कृषक उदयसिंह की झोपडी में छुपकर आत्मरक्षा की एवं वही से इसकी सूचना नायब तहसीलदार श्रीमती रूपकला परमार मोबा0 9827333698 एवं तहसीलदार माकडोन अनुरूद्ध मिश्रा मोबा० 9424022881 व अनुविभागीय कार्यालय में सूचना दी। सूचना के उपरांत श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री राजेश बौरासी जी मोबा0 7354501999 व श्रीमान तहसीलदार महोदय श्री डी.के. वर्मा मय पुलिस बल तराना के मौके पर पहुचकर हमारी जान बचायी गई।

पटवारियों ने पुलिस को बताया कि आरोपीगण आदतनी अपराधी प्रवत्ति के है। अपराधी अंदरसिंह व उसके परिवार के उक्त अपराधिक कृत्य से सीमांकन दल के सभी सदस्य अत्यन्त भयभीत है साथ ही पटवारी संघ तराना व माकडोन में अत्यन्त रोष व्याप्त है, यदि आगामी 48 घण्टों में अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही नही हुई तो पटवारी संघ द्वारा उग्र पदर्शन किया जाकर समस्त शासकीय कार्यों का विरोध किया जावेगा। पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मामला कायम कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल रवाना किया ।

Scroll to Top