अवैध मदिरा विक्रय व अवैध मदिरापान करने वालों पर हुई कार्यवाही

अवैध मदिरा विक्रय व अवैध मदिरापान करने वालों पर हुई कार्यवाही

02 02 2023 action against illegal liquor 23317362


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। आबकारी विभाग के दल ने गुरूवार मदिरा के अवैध विनिर्माण, विक्रय, परिवहन व ढाबों पर मदिरापान के विरूद्ध को कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी रितेश कुमार लाल ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने वृत हरदा के टंकी मोहल्ला, खेड़ीपुरा, देव कॉलोनी, पीलियाखाल व ग्राम कमताड़ा में दबिश दी गई। इसके अलावा वृत टिमरनी के अंतर्गत शिवा ढाबा, सतपुड़ा ढाबा, व ग्राम पोखरनी में भी दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 27 पाव देशी प्लेन शराब, 16 लीटर हाथ भट्टी शराब व 870 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर 8 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जप्त किये गये मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 60255 रूपये है। निरीक्षण में वृत हरदा एवं टिमरनी प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक संग्रामसिंह गोरे व समस्त आरक्षकों व नगर सैनिकों का योगदान रहा।

1679231255 picsay

Scroll to Top