तहसीलदार का रीडर कार्यालय में 4 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों हुआ गिरफ़्तार

तहसीलदार का रीडर कार्यालय में 4 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों हुआ गिरफ़्तार

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

रीवा । भ्रष्टाचार के मामले में राजस्व विभाग का अमला हर स्तर पर लिप्त हो चुका है। लोकायुक्त पुलिस ने आज ट्रेप कार्यवाई में तहसीलदार के रीडर को तहसील कार्यालय में 4 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ़्तार किया है। रीडर को गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाने के एवज में तहसीलदार के नाम रिश्वत लेते गिरफ़्तार होना अपने आप में एक प्रश्नचिन्ह है, क्या दफ्तर मैं बैठे अधिकारी को अपने मताहतों की हरकत पता नहीं या हिस्सेदारी होने से सहमति है। तहसील न्यायलय की कार्यप्रणाली जग जाहिर है।

transport officer arrested for taking bribe 1649336497

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेती किसानी करने वाले रामप्रकाश साकेत निवासी ग्राम बरा तहसील सेमरिया जिला रीवा से सेमरिया तहसीलदार के बाबू रावेंद्र शुक्ला द्वारा शिकायतकर्ता का गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाने के एवज में 5000 रुपए की रिश्वत तहसीलदार के नाम पर मांगी गई थी , 1000 की घूंस पहले ले चुका था  शेष 4000 की रकम लेते आज तहसील कार्यालय में रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार।

ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार के साथ ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक , उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा , प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार  , आरक्षक शैलेंद्र, शिवेंद्र , प्रेम सिंह , एवं 2 पंचसाक्षी सहित 16 सदस्यीय टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।

Scroll to Top