वन विभाग के अमले ने 19 नग सागौन लट्ठे जप्त किये

वन विभाग के अमले ने 19 नग सागौन लट्ठे जप्त किये

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । वन अमले द्वारा शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि में सागौन का अवैध परिवहन कर रही बोलेरो पिकअप एमपी 28 जी 3510 का पीछा करने के दौरान ग्राम बिचपुरी सर्कुलर के समीप खेत से 19 नग सागौन लट्ठे 1.800 घनमीटर जप्त किये गये। मामले में मकड़ाई परिक्षेत्र की बीट दहीझिरी में ठूंट भी पाये गये।

FB IMG 1674315491252

वनमंडलाधिकारी सामान्य अंकित पाण्डे ने बताया कि मामले में वाहन मालिक दिनेश कलम निवासी भगवानपुरा के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 45803 दिनांक 21 जनवरी 2023 जारी किया गया, मामले में आगे अन्वेषण जारी है। इस दौरान परिक्षेत्र सहायक लाल्याचापड संतराम कलमें, बीटगार्ड दहीझिरी अरविंद कुशवाह, बीट गार्ड तालिब मेमन, बीटगार्ड नरेन्द्रसिंह चौहान, बीटगार्ड रामविलास उईके, बीट गार्ड सोमलाल भुसारे, बीटगार्ड शिवराम उईके एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Scroll to Top