2 एसआई, 5 प्रधान आरक्षक और 21 आरक्षकों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, PHQ ने जारी किए आदेश
लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : पुलिस मुख्यालय ने मोती नाला थाना क्षेत्र के लालपुर जंगल से इनामी महिला और पुरुष नक्सलियों की धराशायी करने वाले 2 उपनिरीक्षक, 5 प्रधान आरक्षक और 21 आरक्षकों समेत 28 कर्मचारियों को क्रम पूर्व पदोन्नति दी है। नक्सल विरोधी अभियान में तैनात पुलिस हॉक फोर्स के इन कर्मचारियों की पदोन्नति का प्रस्ताव आईजी की ओर से मिलने पर पीएचक्यू ने इसके आदेश जारी किए हैं।