कृषि मंत्री कमल पटेल आज करेंगे मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ

कृषि मंत्री कमल पटेल आज करेंगे मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ

AVvXsEjYFY lCVWNx YMdisCjOiQW5LY h3xxILzrCaWe18hOAwiAJMc5kDrNr3JTL50G3TRYKQAdNzwj 5v1FXS1uNVyYjdPvB9lCCouhb KhRlqHgCwV352Nn7mdtfWDaB7LeGghYgLNx OYs1XBSSdOIb5uOP1AgoN880fQhewGA keBc2EPvwjc w=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल आज मंगलवार को छोटी छीपानेर से नर्मदा नदी पुल तक निर्मित होने वाले टू लेन मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ करेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सुभाष पाटिल ने बताया कि 3 कि.मी. लम्बे इस मार्ग की लागत 5.38 करोड़ रूपये है। उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम ग्राम छोटी छीपानेर में अपरान्ह 3 बजे से आयोजित किया गया है। 

Scroll to Top