राज्य सरकार ने आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस का बढ़ाया महंगाई भत्ता

राज्य सरकार ने आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस का बढ़ाया महंगाई भत्ता

05 11 2022 da news 23183448 8831392

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों जिनमें आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस तीनों शामिल हैं, का मंहगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़ाकर केंद्र के समान 46 प्रतिशत कर दिया है तथा इसका भुगतान 1 जुलाई 2023 से नगद किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रदेश के जजों का उक्तानुसार मंहगाई बढ़ाया गया था और अब अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों का बढ़ाया गया। 

Scroll to Top