लोकायुक्त ने 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों वनपाल को पकडा

लोकायुक्त ने 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों वनपाल को पकडा

IMG 20240123 WA0028


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

उज्जैन । रतलाम जिला वन अधिकारी कार्यालय में पदस्थ वनपाल ब्रिज बिहारी पुष्कर को आज लोकायुक्त पुलिस ने  15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । दिनांक 19 जनवरी 2024 को आवेदक सुरेश पाटीदार अपने सेठ कमलेश के साथ लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय आकर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत किया कि वनपाल बीबीएल पुष्कर के द्वारा ₹15000 की रिश्वत की मांग की जा रही है नहीं देने पर केस में फसाने की धमकी दी जा रही है।

जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरीक्षक दीपक सेजवार को शिकायत की सत्यता की जांच हेतु दी गई । निरीक्षक दीपक सेजवार के द्वारा शिकायत सत्य पाए जाने पर आज दिनांक 23 जनवरी 2024 को डीएसपी सुनील तालान एवं निरीक्षक दीपक सेजवार के नेतृत्व में ट्रैप दल तैयार किया गया । वन मंडल कार्यालय के पास परिसर में आज सुरेश पाटीदार से ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों वनपाल बीबीएल पुष्कर को पकड़ा गया है कार्रवाई जारी है।

Scroll to Top