सामरधा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

सामरधा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

AVvXsEg2sr3ROKjaHa6ZK s2U6a6Mu6tLaxa4STI6GlTshfwvpHthrF6p2Dbj1 j


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के मार्गदर्शन एवं श्री जिला न्यायाधीश व सचिव श्री प्रदीप  राठौर के निर्देशन में बुधवार को ग्राम पंचायत सामरधा तहसील टिमरनी जिला हरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्री अभय जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता योजना, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध, एवं घरेलु हिंसा, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, मोटर दावा दुर्घटना अधिनियम, लोक अदालत योजना एवं माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। शिविर में पैनल अधिवक्ता श्री हिमांशु बंसल जी द्वारा मध्यस्थता योजना, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, मानव  अधिकार एवं न्यायालीय प्रक्रिया के सबंध में जानकारी दी गई।

Scroll to Top