जनजातीय गौरव दिवस पर पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे

जनजातीय गौरव दिवस पर पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / आगामी 15 नवम्बर को बिरसा मुण्डा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य अतिथ्य में भोपाल के जंबूरी मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के आदिवासी भाई शामिल होंगे। हरदा जिले से भी से बड़ी संख्या में जनजातीय बंधू इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शुक्रवार को प्रदेश के सभी कलेक्टर्स से चर्चा की तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

AVvXsEjSK1SfqjviiaUTS7ex6qTxJnByCSXtu7Jq6 W1WwZprQMhMFve2raO4IA4dO

हरदा कलेक्ट्रेट में विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा भी वीडियो कान्फ्रेंस में शामिल हुए। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्रीजी को बताया कि हरदा जिले से इस कार्यक्रम में भोपाल जाने वाले प्रतिभागियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियाँ कर ली गई है। वीडियो कान्फ्रेंस के बाद कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कार्यक्रम के लिये सभी आवश्यक तैयारियाँ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Scroll to Top