कलेक्टर ने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया, बैरागढ़ आंगनवाड़ी ने कम्बल, कपड़े व पोषण आहार किया वितरित

कलेक्टर ने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया, बैरागढ़ आंगनवाड़ी ने कम्बल, कपड़े व पोषण आहार किया वितरित

FB IMG 1707837603829


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।  कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार सुबह ग्राम बैरागढ़ पटाखा फैक्ट्री के दुर्घटना प्रभावित परिवारों के लिये आईटीआई में बनाये गये आश्रय स्थल पहुँचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने इस दौरान वहां उपस्थित दुर्घटना प्रभावित परिवारों के सदस्यों से चर्चा कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को दुर्घटना प्रभावित परिवारों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैरागढ़ आंगनवाड़ी कम्बल, कपड़े व पोषण आहार वितरित किया

FB IMG 1707837650295


बैरागढ़ पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना के प्रभावित परिवारों के लिये आईटीआई में आश्रय स्थल बनाया गया है। मंगलवार को आईटीआई में निवासरत बैरागढ़ आंगनवाड़ी के बच्चों को पोषण आहार वितरित किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों की लंबाई ऊंचाई ली गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास हरदा संजय त्रिपाठी ने मंगलवार को आईटीआई में बनाये गये राहत शिविर में निवासरत बच्चों से बात की और उनकी समस्याएं जानी। श्री त्रिपाठी ने बताया कि आईटीआई में रह रहे पीड़ित परिवार के बच्चों को खिचड़ी व बिस्किट वितरित की गई। इसके अलावा सखी मंच द्वारा बच्चों को कंबल व कपड़े दिए गए। इसके अलावा हादसे में अनाथ हुए बच्चों को शासकीय स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा गया तथा आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ता द्वारा बैंक जाकर बच्चों के बैंक खाते खुलवाये गये। स्वर्णकार महिला सखी समिति द्वारा पीड़ित बच्चों को बिस्किट के पैकेट, नमकीन, कुरकुरे व स्नेक्स बांटे गये तथा महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा पीड़ितों को 4-4 थाली ग्लास के सेट दिये गये।

Scroll to Top