सृष्टि डांडिया गरबा उत्सव समिति के द्वारा देवी के नौ रूपों एवं देवताओं के द्वारा गरबा पांडाल में मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर किया गरबा

IMG 20241008 WA0432

हरदा। सृष्टि डांडिया गरबा उत्सव समिति के द्वारा कल सोमवार को देवी मां के नौ रूपों की झांकियां एवं श्री नारायण विष्णु माता लक्ष्मी शंकर जी एवं राम जी की झांकी जिसमें राम जी सीता मैया लक्ष्मण जी और हनुमान जी राधे कृष्ण की झांकी तैयार की गई, जिसमें जिसमें सभी देवी के नौ रूपों एवं देवताओं के द्वारा गरबा पांडाल में मनमोहक झांकियां एवं गरबा किया गया। आयोजक विपिन सोनकर ,सुनील तिवारी ने बताया कि उक्त गरबा विकास 27 वर्षों से निरंतर अपनी प्रस्तुतियां नवरात्रि के नौ दिनों में देता आ रहा है जिसमें लड़कियों की विशेष गणवेश एवं लड़कों की गणवेश का विशेष ध्यान रखा जाता है एवं परंपरा के अनुसार गरबा कराया जाता है, और साथ सजा और बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है।

IMG 20241008 WA0431

Scroll to Top