रामशंकर चौहान बनें पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष

रामशंकर चौहान बनें पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष 

IMG 20240222 WA0083


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । पंचायत सचिव संगठन टिमरनी की बैठक गुरुवार को जनपद पंचायत टिमरनी के सामुदायिक हाल में हुई।जिसमें सर्वसम्मति से पंचायत सचिव संगठन टिमरनी का अध्यक्ष रामशंकर चौहान को बनाया गया, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर और महेश जाट को बनाया गया, कार्यवाहक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह तोमर बने।मीडिया प्रभारी पुलकित कुमार तिवारी और ललित गुर्जर ,कोषाध्यक्ष राजेश पाटिल, सचिव बालाराम गुर्जर, सहसचिव रामविलास तोमर, संगठन मंत्री रामकृष्ण कुशवाह और कैलाश बिलारे को बनाया गया।

IMG 20240222 WA0059

वही इस मौके पर सभी चयनित पदाधिकारीयों को उपस्थित पंचायत सचिवों ने बधाई दी ओर पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया ।

Scroll to Top