अपील : किसान भाई फसल कटाई के बाद नरवाई न जलावें

अपील : किसान भाई फसल कटाई के बाद नरवाई न जलावें

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। उपसंचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग ने जिले के किसानों से अपील की है कि फसल कटाई के बाद खेत में बचे शेष अवशेष अर्थात नरवाई को नही जलावें। नरवाई को आधुनिक कृषि यंत्रों से मृदा में अपघटन करें, जिससे मृदा की उर्वरता एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी।

Stubble Burning

उपसंचालक श्री यादव ने कहा कि जिले में रबी फसलें सुखकर कटाई के लिए तैयार हो रही है। किसान भाई मजदूरों से या हार्वेस्टर से कटाई करवा रहें हैं। खेत में बिजली केबल, तार और ट्रांसफार्मर से फसल में आग लगने की आशंका रहती है। उन्होने जिले के किसानों से अपील की है कि फसल को खेत से खलिहान तक लाने, ले जाते समय रास्ते में बिजली के तार और केबल का विशेष ध्यान देवें। उन्होने किसानों से अनुरोध किया है कि, खेत में लगे ट्रांसफार्मर के आसपास फसल को काट दें, जिससे की किसी पक्षी या जानवर या अन्य किसी कारण से लाइट ट्रिप के दौरान गिरने वाली चिंगारी से आपकी फसल सुरक्षित बच सके तथा राहगीर को फसल के आस-पास सिगरेट या बीड़ी पीने से रोकें।

IMG 20240222 WA0059

Scroll to Top