वेतन नहीं मिलने से परेशान पंचायत सचिव कल से सामूहिक अवकाश पर

वेतन नहीं मिलने से परेशान पंचायत सचिव कल से सामूहिक अवकाश पर

IMG 20240222 WA0084

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जनपद पंचायत टिमरनी के समस्त सचिव पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण 23 फरवरी से 25 फरवरी तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। 26 फरवरी तक यदि वेतन नहीं मिलता है तो सभी पंचायत सचिव समीक्षा बैठक के बाद जनपद पंचायत परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। उक्त जानकारी पंचायत सचिव संघ के नव नियुक्त तहसील अध्यक्ष रामशंकर चौहान द्वारा दी गई ।

ज्ञात हो की वेतन के संबंध में पूर्व में भी आवेदन दिया गया।जिला पंचायत सीईओ के द्वारा अन्य मद से भुगतान करने के लिए कहा गया।परंतु वेतन नहीं दिया गया।वेतन न मिलने के कारण पंचायत सचिव और उनका परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है। बच्चों की स्कूल फीस,घर खर्च चलाने में कठनाई आ रही है।

Scroll to Top