विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में हुआ कार्यशाला का आयोजन

विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में हुआ कार्यशाला का आयोजन 

IMG 20240222 193002

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी । शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला प्राचार्य डॉ जे के जैन की उपस्थिति में आयोजित की गई इसकी संजोयक सहायक प्राध्यापक मीनाक्षी यादव रही। इस कार्यक्रम के अवसर पर दीपक रहाणे ने इस दिवस को क्यों मनाया जाता है इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दी साथ ही इसका अर्थ भी समझाया। सुनीत काशिव ने हिंदी एवम अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के बारे में एवम हिंदी में रोजगार के अवसर कर बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में स्वीप के अंतर्गत निबंध एवम स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभिषेक नगपुरे, डॉ.अभिषेक अग्रवाल, संजय कुमार पटवा, दीपक मालाकार  एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

IMG 20240222 WA0098

Scroll to Top