शहरों में ठंड से बचाने करें अलाव की व्यवस्था करें, नगरीय विकास मंत्री ने दिए निर्देश

शहरों में ठंड से बचाने करें अलाव की व्यवस्था करें, नगरीय विकास मंत्री ने दिए निर्देश

02 01 2019 02azm29c c 2 18812915 201138


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए सभी नगरीय निकायों में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने अपने निकायों के सभी आश्रय स्थलों में नहाने के लिये गर्म पानी और रजाई एवं कंबल की व्यवस्था आवश्यक रूप से रहे। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

1651557346 picsay

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ऐसे नगरीय निकाय, जहाँ स्थाई आश्रय स्थल नहीं हैं, वहाँ पर अस्थाई तौर पर किराये के भवन में अथवा खाली पड़े नगरीय निकाय के किसी भवन में आश्रय स्थल प्रारंभ कर शहरी बेघरों को आश्रय, आवास एवं अन्य राहत देना सुनिश्चित करें। आश्रय स्थलों में साफ-सफाई के विशेष प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि आश्रय स्थलों का प्रचार-प्रसार करें, जिससे शहर में बेघरों को आश्रय स्थल की जानकारी मिल सके। रात में बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य ऐसे क्षेत्र जहाँ निराश्रित लोगों की संख्या ज्यादा होती है, वहाँ राजस्व निरीक्षक के माध्यम से प्रति दिन आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों की जानकारी भेजना सुनिश्चित करें। इस संबंध में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा सभी नगरीय निकायों को आदेश भी जारी कर दिये गये हैं।

Scroll to Top