ट्रेन से कट कर युवा किराना व्यवसायी ने की खुदकुशी, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

ट्रेन से कट कर युवा किराना व्यवसायी ने की खुदकुशी, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

FB IMG 1711955072285


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। रेल्वे स्टेशन के समीप किराने की दुकान चलाने वाले एक युवक ईशान पिता स्व. ताराचंद लालवानी उम्र करीब 29 साल ने अज्ञात कारण से ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर अपनी जान दे दि, घटना का पता चलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । मृतक युवक परिवार में बड़ा भाई था। पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। वहीं घर में मां, छोटी बहन और छोटा भाई साथ रहता था। परिजनों को भी युवक के आत्महत्या करने की कोई वजह समझ नहीं आ रही है। हादसे के बाद पूरा परिवार सदमें है।

IMG 20231013 121309

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बाहेती कॉलोनी में रहने वाले ईशान पिता स्व. ताराचंद लालवानी उम्र करीब 29 साल जो कि शहर के रेलवे स्टेशन के पास किराना दुकान करता था। रविवार रात को करीब दस बजे के आसपास अपने घर से खाना खाने के बाद बाइक से निकला था। जिसके कुछ देर बाद कुल हरदा के पास बने रेलवे के पुल के पास अपनी बाइक को खड़ा करने के बाद डाउन ट्रैक से गुजर रही पवन एक्सप्रेस के सामने खड़ा हो गया। इस दौरान ट्रैन की चपटे में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन प्रबंधक को किसी युवक के ट्रेन के सामने आने की सूचना दी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी व सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां शव को मॉर्चुरी में रखा गया था। आज सोमवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक के शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी है।

Scroll to Top