अभी पुरानी दर पर ही होंगी रजिस्ट्रीयां : लोकसभा चुनाव अचार संहिता के चलते, आदेश जारी

अभी पुरानी दर पर ही होंगी रजिस्ट्रीयां : लोकसभा चुनाव अचार संहिता के चलते, आदेश जारी 

IMG 20240401 WA0147

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक, मध्यप्रदेश ने आदेश जारी कर लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने से मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया जाना और उनका पुनरीक्षण नियम, 2018 के नियम-12 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए वर्ष 2023-24 की प्रभावी बाजार मूल्य गाइड लाइन की समयावधि को आगामी आदेश तक बढ़ा दिया है।

IMG 20231013 121309


Scroll to Top