MP कैबिनेट बैठक : तबादलों का समय 7 दिन बढ़ाया, अब 7 जुलाई तक हो सकेंगे जिलों के भीतर स्थानांतरण

MP कैबिनेट बैठक : तबादलों का समय 7 दिन बढ़ाया, अब 7 जुलाई तक हो सकेंगे जिलों के भीतर स्थानांतरण

अब दिनदयाल रसोई में मिलेगी मामा की थाली, आर.बी.सी. 6(4) हुआ संशोधन 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 
भोपाल। शिवराज कैबिनेट ने जिलों के भीतर तबादलों के लिए दी गई 30 जून की समय सीमा को 7 दिन के लिए बढ़ा दिया है। इसके बाद अब स्थानांतरण की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई की गई है। जिलों में प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के साथ कलेक्टर और विभाग प्रमुख अब 7 जुलाई तक स्थानांतरण कर सकेंगे। शिवराज कैबिनेट द्वारा जिलों के भीतर तबादलों पर छूट देने का फैसला 15 दिन पहले दिया गया था और 15 जून से 30 जून के बीच तबादले करने के अधिकार दिए गए थे लेकिन अब तक जिलों में प्रभारी मंत्री और प्रशासन के बीच समन्वय न बन पाने के कारण सूचियाँ ही तैयार नहीं हो पाई हैं। इस कारण तबादले आदेश जारी नहीं हो पाए हैं। इसे देखते हुए मंत्रियों की सिफारिश पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तबादले 7 जुलाई तक करने पर सहमति दी है।

AVvXsEgMOZnsS28GfEq7obxh hToAPjce7tqvEBjYWNkHvlacW6vvwrXm34JnuadWIgNw ngtTRxUFh WGqlCfaB2X9DH88rV5nLige o773hEPG1kjswtbsC3LC2hD8zf Rn76jFk5ahIcldTSoLY5fks7Vn2Ar9 no9JGdKZAtFDQY99yA2XBFodCUPzgdqXp
शिवराज कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने RBC 6(4) में संशोधन किया है। इसके अंतर्गत केला क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। MSP पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन में निराश्रित शुल्क में छूट दिये जाने का निर्णय भी लिया गया है। इसके अलावा 33 नवीन CM राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

6 नए मेडिकल कालेज, बिजली सब्सिडी के लिए 24 हजार करोड़ मंजूर
कैबिनेट ने तय किया है कि दीनदयाल रसोई योजना में “मामा की थाली” भी मिलेगी। इसके साथ ही 24000 करोड़ की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृति दी गई है। 6 नवीन मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी जिलों में दी गई है। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण में 2 वर्षों के लिए 17 सौ करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। सीहोर की भेरुन्दा सीप अम्बर काम्प्लेक्स सिंचाई परियोजना फेस 2 के लिए 190 करोड़ की स्वीकृति मिली है। इससे 13457 हेक्टेयर क्षेत्र में होगी सिंचाई होगी। इससे भेरुन्दा तहसील के 24 ग्राम लाभान्वित होंगे।
कैबिनेट के निर्णय –

  •  स्थानांतरण की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई की गई
  •  RBC 6(4) में संशोधन : केला क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि
  •  33 नवीन CM राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति दीनदयाल रसोई योजना में “मामा की थाली” भी मिलेगी
  •  24000 करोड़ की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृति 
  • 6 नवीन मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति खरगोन ,धार ,भिंड ,बालाघाट , टीकमगढ़ और सीधी
  •  MSP पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन में निराश्रित शुल्क में छूट


Scroll to Top