ईलाज करवाने हरदा आये युवक का शव और मोटर सायकल नाले में मिली

ईलाज करवाने हरदा आये युवक का शव और मोटर सायकल नाले में मिली

WhatsApp Image 2024 04 12 at 11.51.52


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिला मुख्यालय पर समीप के ग्राम डगावा का एक युवक अपने हाथ का ईलाज करने आया कल आया था जो आज ग्राम डगावा के पास छिपानेर रोड़ पर स्थित एक पुलिया में युवक मृत अवस्था में तथा उसकी मोटरसायकल पड़ी मिली है । सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची और पंचानामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया जहा डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामला जाँच मे लिया।

Untitled%20design 20231013 124021 0000


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अर्जुन ढोके पिता सालकराम ढोके निवासी गुरूवार को अपने घर से दोपहर ढाई बजे के लगभग अपने गांव ग्राम डगावा से अपने हाथ का ईलाज कराने के लिए हरदा के लिए निकला था। जो ईलाज के बाद घर वापस जाते समय रात साढ़े सात बजे के लगभग छीपानेर रोड़ कलारी से शराब लेकर पीने के बाद अपनी मोटर सायकल क्रमांक MP 47 MA 0152 टीवीएस स्टार सिटी से वापस घर के लिए निकला था। किंतु रात्रि में घर नहीं पहुंचने पर पिता सालकराम ढोके द्वारा उसको काफी तलाशा,किंतु वह कहीं नहीं मिला। आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उसका शव छीपानेर वायपास के आगे डगावा नीमा रोड़ पर मोड़ वाली पुलिया के पास नाले में मोटर सायकल सहित मृत अवस्था में पड़ा मिला।

Scroll to Top