जिला अधिवक्ता संघ ने की अनूठी पहल : वरिष्ठ सदस्यों का किया सम्मान, सुना उनके अनुभवों को

जिला अधिवक्ता संघ ने की अनूठी पहल : वरिष्ठ सदस्यों का किया सम्मान, सुना उनके अनुभवों को

IMG 20211001 WA0085


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा आज प्रथम बार एक अनूठी पहल के दौरान संघ के अति वरिष्ठ सदस्यों का आत्मीय सम्मान किया गया । इस दौरान जिला बार रूम के सबसे वरिष्ठ सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किये। उक्त जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अमर यादव ने बताया कि आज जिला बार रूम में अनूठी पहल करते हुए अति वरिष्ठ सदस्यों का आत्मीय सम्मान किया गया। 

IMG 20211001 WA0087

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता श्री यूके चौरे, श्री आरसी शर्मा, श्री रमेश पातुडे, श्री सुभाष पारे, श्री ओपी अग्रवाल, श्री रविंद्र जैन, श्री नफासत खान ने अपने अनुभव साथियों एवं युवा अधिवक्ताओं के साथ साझा किए । इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अमर यादव ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि वरिष्ठों के मार्गदर्शन ओर अनुभवों का हमें लाभ लेना चाहिए। वरिष्ठों से मिले अनुभव सदैव हमारी उन्नति में अहम होते है। कार्यक्रम का संचालन संघ सचिव श्री ऋषि पारे ने किया और आभार प्रकट संघ के कोषाध्यक्ष श्री विजय कोठारी ने किया। इस दौरान काफी अधिवक्तागण उपस्थित थे, सभी ने जिला अधिवक्ता संघ की इस अनूठी पहल की तारीफ की।

Scroll to Top