मंत्रियों की जनसम्पर्क निधि से राशि जारी करने के अधिकार कलेक्टरों को मिले
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल के सदस्यों की जनसम्पर्क निधि से राशि जारी करने के अधिकार संबंधित जिला कलेक्टरों को सौंप दिये हैं। उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग इस जनसम्पर्क निधि का बजट उपलब्ध कराता है। इसके अंतर्गत, मंत्रीगण के जनसम्पर्क दौरे के लिये प्रति विधान सभा क्षेत्र, रुपये दो लाख पचहत्तर हजार के मान से राशि हर वर्ष प्रावधानित की जाती है, जिसमें से जिलों के प्रभारी मंत्री द्वारा दिये गये अनुमोदन के आधार पर जिलाध्यक्ष स्वीकृति जारी करते हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 17 अक्टूबर 1997 के अनुसार इस मद से स्वीकृति हेतु योजनाओं का चयन, प्रभारी मंत्री, आवश्यकता एवं औचित्य को दृष्टिगत रखते हुये, स्वयं करते हैं। हर विधान सभा क्षेत्र के लिये आवंटित होने वाली रुपये दो लाख पचहत्तर हजार की राशि में से रुपये पचहत्तर हजार ऐसे कार्यों के लिए सुरक्षित की गई है, जिसकी अनुशंसा सांसद द्वारा की जाती है। चूंकि वर्तमान में जिला प्रभारी मंत्री नियुक्त नहीं किये गये हैं, इसलिये विधायकों एवं सांसदों की अनुशंसा पर राशि जारी करने के अधिकार संबंधित जिला कलेक्टरों को सौंपे गये हैं।