अतिवर्षा एंव बाढ की स्थिति से निपटने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक 20 मई को

अतिवर्षा एंव बाढ की स्थिति से निपटने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक 20 मई को

202071556361000017202071556361000007


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। अतिवर्षा एंव बाढ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों के सबंध में जिला आपदा प्रबंधन की बैठक कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में 20 मई सोमवार को टी. एल. मीटिंग के दौरान प्रातः 11.00 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में हरदा जिला अंतर्गत बाढ एंव राहत बचाव कार्य हेतु शासन से प्राप्त निर्देशानुसार विभागों की चेक लिस्ट एवं कार्य योजना तैयार की जाएगी। बाढ प्रभावित क्षेत्र का नक्शा एंव बाढ प्रभावितों को ठहरने की व्यवस्था इत्यादि की जानकारी के साथ अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

1713260565 picsay

Scroll to Top