सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अगस्त माह में दो सामान्य अवकाशों की घोषणा की गई है। गत 14 अगस्त 2024 को जारी अधिसूचना में विभाग के अवर सचिव सचिंद्र राव ने बताया कि शासन द्वारा 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन तथा 26 अगस्त को जन्माष्टमी होने के कारण इस दिन मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बाबत घोषणा की थी ।