तेज रफ्तार ट्राले ने कार को मारी टक्कर, 15 किलोमीटर दूर पकड़ा पुलिस ने ट्राला

तेज रफ्तार ट्राले ने कार को मारी टक्कर, 15 किलोमीटर दूर पकड़ा पुलिस ने ट्राला

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : आज शनिवार दोपहर लगभग 1:00 बजे टिमरनी बस स्टेशन के पास तेज रफ्तार ट्राले ने लापरवाही पूर्वक ट्राला चलाते हुए एक कार को जोरदार टक्कर मारी दी ओर हादसे के बाद ड्राइवर ट्राला लेकर भाग गया ।

IMG 20210717 WA0032


घटना की जानकारी टिमरनी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए टेमागांव पुलिस चौकी को दी गई। जिसे पर टेमागांव पुलिस चौकी ने सतर्कतापूर्वक निगरानी रख कर पकड़ लिया गया। कार क्रमांक mp04 EA 9313 हरदा की बताई जा रही है । हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं है पुलिस जांच में जुटी।

टिमरनी से सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

Scroll to Top