कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित करे प्रशासन या समय बड़ाये : जैसानी

कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित करे प्रशासन या समय बड़ाये : जैसानी

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।  ठंड और शीतलहर के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित करने या स्कूल का समय सुबह 10 बजे से करने की मांग युवा समाजसेवी मानवाधिकार कार्यकर्ता शांति जैसानी ने ट्विटर के माध्यम से हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग से की है।

IMG 20230105 WA0280

हरदा में कोल्ड डे और कंपकंपाती ठंड के बावजूद छुट्टी की घोषणा नहीं किये जाने पर युवा समाजसेवी मानवाधिकार कार्यकर्ता शांति जैसानी ने कलेक्टर ऋषि गर्ग से मांग करते हुए  कहा कि शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। शीतलहर से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। श्री जैसानी ने कहा कि यदि स्कूल में अवकाश घोषित नहीं कर सकते है तो स्कूल का समय सुबह 10 बजे से करना चाहिए ताकि बच्चों को परेशानी ना हो ।बीमार होने की स्थिती में डाक्टरों की फीस मंहगी पड़ती है। 

Scroll to Top