सड़क पर मिला पर्स युवक ने थाने में सौंपा, ईमानदारी की मिसाल की पेश

सड़क पर मिला पर्स युवक ने थाने में सौंपा, ईमानदारी की मिसाल की पेश

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : नगर के न्यू मार्केट में युवक पवन चंदेवा को एक पर्स मिला, जिसे पवन ने थाने में जाकर सुपुर्द किया। पुलिस ने पर्स मालिक की जानकारी लेकर उसे थाने बुलाया जहां पवन ने एसआई मदन पवार के समक्ष उसे पर्स सोंपा। युवक पवन चंदेवा ने बताया कि एक बाइक सवार का पर्स गिरा उस दौरान बाइक सवार को आवाज भी दी किंतु वह नही सुन पाया फिर मेरे द्वारा थाने में पर्स मिलने की जानकारी दी गई।

IMG 20210718 WA0046


पुलिस ने पर्स की तलाशी ली जिसमे एटीएम, आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी कागजातों के अलावा 5हजार रुपये भी थे।एसआई मदन पवार ने पर्स मालिक वार्ड 10निवासी लोकेश पिता विनोद अग्रवाल को सूचना दी। लोकेश अग्रवाल ने युवक पवन चंदेवा को धन्यवाद देते हुए उनकी सराहना की। 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

Scroll to Top