भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने दी संगठन के कार्यों की जानकारी

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने दी संगठन के कार्यों की जानकारी 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

टिमरनी । भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर ने रेन बसेरा भवन में हुई जिला बैठक को संबोधित किया। बैठक के पूर्व प्रदेश संयोजक कार्यकर्ताओं के साथ घर कार्य का प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राधेश्याम डूडी के भ्राता हरनारायण डूडी को श्रद्धांजलि देने उनके निवास ग्राम बिच्छापुर पहुंचे। बिच्छापुर से लौटते समय ग्राम रायबोर बघवाड़ में प्रदेश संयोजक का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। 

IMG 20230302 WA0257

बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक अशोक गुर्जर, सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह,  नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष विनीत गीते मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर जी ने सहकारिता प्रकोष्ठ की जानकारी दी एवं उसके कार्यों से अवगत कराया साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए किसान हित बजट प्रति खुशी जाहिर की साथ ही सहकारिता के लिए बजट में विशेष प्रावधान देने पर मुख्यमंत्री का आभार माना। इस दौरान महेंद्र पटेल, मंगेश गुहा, अनिल किरार, मंडल महामंत्री अंकित कनेरे, मीडिया प्रभारी विजय चंदेल सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1670213587 picsay

Scroll to Top