हरदा शहर में टीकाकरण के लिये कराना होगा पहले से पंजीयन

हरदा शहर में टीकाकरण के लिये कराना होगा पहले से पंजीयन

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत हरदा जिले में टीकाकरण जारी है। टीकाकरण केन्द्रो पर बड़ी संख्या में नागरिकों के आने से अव्यवस्था न हो इसके लिए यह व्यवस्था की गई है कि हरदा शहर में टीकाकरण के लिये नागरिकों पहले से कोविन ऐप पर पंजीयन कराना होगा। अपरान्ह चार बजे के बाद डोज बचने पर स्पाट पंजीयन की व्यवस्था भी रहेगी। 

IMG 20210725 202406


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए पहले से पंजीयन करा कर ही टीकाकरण केन्द्र पर चार बजे के पूर्व ही टीकाकरण करा लें। इसके बाद केन्द्र पर शेष बचे लोगों का स्पॉट पंजीयन करा कर टीकाकरण किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हरदा शहर को छोड़कर अन्य टीकाकरण केन्द्रों पर पूर्व से पंजीयन कराना अनिवार्य नहीं होगा।

Scroll to Top