कल 26 जुलाई को हरदा शहर के 10 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

कल 26 जुलाई को हरदा शहर के 10 केंद्रों पर होगा टीकाकरण : एसडीएम

आठ केंद्रों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा दो केंद्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेशन से होगा टीकाकरण

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/ कल 26 जुलाई सोमवार को हरदा जिले में टीकाकरण विशेष अभियान के तहत टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए हैं। इसके तहत हरदा शहर में कुल 10 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 8 केंद्रों पर ऑनलाइन तथा 2 केंद्रों पर स्पोर्ट रजिस्ट्रेशन के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। 

1624638344 picsay


एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल ने बताया कि जिन 2 टीकाकरण केंद्रों पर स्पॉट पंजीयन के आधार पर नागरिकगण टीकाकरण करा सकेंगे, उनमें फाइल स्कूल हरदा तथा मारवाड़ी अग्रवाल धर्मशाला में बनाए गए केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा जिन आठ केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीयन के आधार पर टीकाकरण होगा, उनमें कृषि उपज मंडी हरदा, हरदा डिग्री कॉलेज, अन्नापूरा स्कूल हरदा, नगर पालिका परिषद हरदा, सेंट मैरी स्कूल हरदा, रैन बसेरा बस स्टैंड हरदा, गुर्जर बोर्डिंग हरदा तथा शासकीय स्वामी विवेकानंद आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज हरदा स्थित टीकाकरण केंद्र शामिल है। एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल ने बताया कि इन आठों केंद्रों पर अपरान्ह 4:00 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन वाले नागरिकों का टीकाकरण होगा, जबकि अपरान्ह 4:00 बजे के बाद मौके पर ही पंजीयन कराने वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। सुश्री अग्रवाल ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने की अपील की है।

Scroll to Top