हृदयाघात से पटवारी का हुआ असमय निधन

हृदयाघात से पटवारी का हुआ असमय निधन

अत्यधिक काम के दबाव में पटवारी चल रहे है मानसिक तनाव में…

AVvXsEjB nkqjELse4N3h8DTjWxjnxMwHTBMD K7MXQ0UVCtOL352o rhJfjCrNk7Q2XHpLiTkOPH FoPcNbQDoGBhd282r2bRAt WJVy5EQVDuUokTe9nwjuZatmeaBDD5IHbgg1JhVAmihogFs7ZuzzmvFPbVWPi39 P8 aaudwrV 1rL5IDVd4 q7kg=w164 h200

लोकमतचक्र.कॉम।

छिंदवाड़ा : जिले की मोहखेड़ तहसील में पदस्थ वरिष्ठ पटवारी चुन्नीलाल साहू का आज हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। पटवारी चुन्नीलाल साहू 59 वर्ष के थे उनके परिवार में पत्नी अनिता एवं दो पुत्र आशीष तथा शुभम है। पटवारियों का कहना है कि वर्तमान समय में पटवारियों पर अत्यधिक काम का दबाव है ओर इसके लिए अधिकारियों द्वारा समयसीमा में हर काम को करने का अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा है। ऐसी परिस्थितियों में पटवारी भारी मानसिक तनाव में चल रहे है जिसके चलते गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। कुछ जिलों में कलेक्टर ग्रामों में चौपाल लगाकर सार्वजनिक रूप से शासन द्वारा निर्धारित तरीकों से इतर घर घर जाकर काम करने का आदेश दे रहे है जिसके कारण भी पटवारी भारी मानसिक तनाव में है।

Scroll to Top