अन्नोत्सव कार्यक्रम के लिए प्रति दूकान 2000 रूपये का प्रावधान
लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 7 अगस्त 2021 को अन्नोत्सव मनाया जाएगा। हितग्राहियों को राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित कर किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिरिनधियों को शामिल किया जाएगा। हितग्राहियों को बैग में राशन रख कर दिया जाएगा। अन्नोत्सव कार्यक्रम आयाजिक करने के लिए खाद्य विभाग द्वारा प्रति राशन दूकान 2000 रूपये (दो हजार रूपये) बजट का प्रावधान किया गया है। खाद्य अधिकारी द्वारा इसके देयाकों का सत्यापन एवं प्रमाणीकरण किया जायेगा।