मूंग उपार्जन में तेजी लायें, डीएपी यूरिया वितरण की जिलेवार करें निगरानी : कृषि मंत्री कमल पटेल

मूंग उपार्जन में तेजी लायें,  डीएपी यूरिया वितरण की जिलेवार करें निगरानी : कृषि मंत्री कमल पटेल

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंत्रालय में संचालक कृषि  प्रीती मैथिल एवं अधिकारियो की बैठक लेकर मूंग खरीदी के लिए प्रतिदिन 35 छोटे किसानो को और 15 बड़े किसानो को मेसेज छोड़े जाने के निर्देश दिए और जिन किसानो को पूर्व में मेसेज भेजे गए थे लेकिन पोर्टल में सुधार के समय जब पोर्टल बंद था उस समय उन किसानो को पुनः मेसेज भेजे जायेंगे और उनके मेसेज की अवधि दिनांक 09 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। 

IMG 20210806 WA0021


इस बैठक में डीएपी यूरिया की जिलेवार निगरानी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जाएगी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने खाद की रैक से लेकर मैदानी स्तर तक खाद के वितरण में कोई गड़बड़ी नही होना चाहिए ऐसे निर्देश अधिकारियों को दिए।

Scroll to Top