विजयादशमी पर पुलिस लाइन हरदा में किया गया शस्त्र पूजन

विजयादशमी पर पुलिस लाइन हरदा में किया गया शस्त्र पूजन

IMG 20221005 WA0430

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा। आज विजयादशमी  के पर्व पर शस्त्र  एवं वाहन पूजन का कार्यक्रम पुलिस लाइन हरदा में रखा गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा शस्त्र एवं वाहन का पूजन किया गया। जिसके बाद इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा शस्त्र एवं वाहन का पूजन किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, एसडीओपी खिरकिया उदयभान सिंह, महिला प्रकोष्ठ अधिकारी श्रीमती पूजा पटेल, अजाक डीएसपी एसएल सिसोदिया, होमगार्ड कमांडेंट मयंक कुमार जैन, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी सिविल लाइन राजेश साहू, महिला थाना प्रभारी गाजीवती पुषाम, यातायात थाना प्रभारी वर्षा गौर, समस्त पुलिस लाइन एवं एसपी ऑफिस का स्टाफ उपस्थित रहा।

1663770138 picsay

Scroll to Top