विधायक ने सनराइज हायर सेकंडरी स्कूल में अटल टिंकरिग लैब का उद्घाटन किया

विधायक ने सनराइज हायर सेकंडरी स्कूल में अटल टिंकरिग लैब का उद्घाटन किया

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी। सनराइज हायर सेकेंडरी स्कूल टिमरनी में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन समारोह आज बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक संजय शाह, विशेष अतिथि डॉ विवेक भुस्कुटे, प्रदीप संचेती डायरेक्टर ट्रीबीमा सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड इंस्टा प्राइस एवं स्कूल संचालक अनिल राजपूत उपस्थित थे। विधायक श्री शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि टिमरनी जैसे छोटे से नगर में अटल टिंकरिंग लैब जो कि केंद्र सरकार की योजना है  यह निश्चित रूप से स्कूल के कठिन परिश्रम व लग्न की ही परिणाम है। इसके लिए संचालक श्री राजपूत बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने टिमरनी एवं ग्राम के बालकों के लिए आगे बढ़ने के लिए रोजगार उनमुखी प्रयास किया है जो आने वाले समय के लिए अति आवश्यक है। 

IMG 20210807 WA0090


विशेष अतिथि डॉ विवेक भुस्कुटे ने कहा कि आज एडवांस टेक्नोलॉजी की महती आवश्यकता है जो मूर्त रूप में दिखाई दे रही है। बालकों के द्वारा विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से नए नए उदाहरण प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम मे सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत महक जोशी, खुशी जोशी, खुशबू गौर, दायित्व उपरिया, सुरेंद्र रायखैरे, भुवन छलोत्रे, नारायण यदुवंशी, अर्चित काशीव ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन  स्कूल के प्राचार्य नीरज शर्मा ने किया। इस अवसर पर देवेंद्र भारद्वाज, कैलाश डूडी, श्याम डूडी, अरुण तिवारी, मंडल अध्यक्ष विनीत गीते, सुनील दुबे, विजय सावनेर, डॉक्टर राजेंद्र शर्मा, पंकज तिवारी, अनिल किरार आदि उपस्थित रहे।

Scroll to Top