अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन महिला परिषद ने शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान

अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन महिला परिषद ने शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान

IMG 20220905 WA0367


लोकमतचक्र  डॉट कॉम।

हरदा :  श्री दिगंबर जैन समाज के चल रहे पर्युषण महापर्व के छठवें दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद द्वारा श्री विद्यासागर भवन में संध्या काल को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व समाज के शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन सभी उपस्थित शिक्षकों के द्वारा किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती साधना सुरेन्द्र जैन एवं नूतन पाटनी ने बताया कि शिक्षकों का मनुष्य जीवन ओर समाज के विकास में जो योगदान है वह कभी भी मापा नहीं जा सकता है। समाज के इस महत्वपूर्ण स्तंभ का सम्मान कर पाना अपने आप मैं स्वयं को गौरवान्वित करने वाला है। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने अपने अपने विचार रखते हुए समाज के शिक्षा के प्रति जबावदारी को रेखांकित किया।

IMG 20220905 WA0359

अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद में हरदा जैन समाज के शिक्षकों में प्रधानपाठक श्रीमति वीणा अजमेरा, श्री आलोक बड़जात्या, श्रीमति आरती जैन, श्री सुकुमाल जैन एवं शिक्षकगण श्रीमति प्राची जैन, श्रीमती वर्षा जैन, श्री प्रदीप जैन आदि का सम्मान करते हुए उन्हें दुपट्टा पहनाया गया ओर श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर महिला परिषद के सदस्यों के साथ जैन समाज के वरिष्ठ सदस्यगण उपस्थित थे।

FB IMG 1658932408174

Scroll to Top