हमारी कमी हम स्वयं ही दूर कर सकते है – कृषि मंत्री कमल पटेल
लोकमतचक्र.कॉम।
छिंदवाड़ा। प्रदेश के कृषि मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के पालक मंत्री कमल पटेल भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पहुचे और पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। अपने संबोधन में जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारे भीतर की कमी को केवल हम ही दूर कर सकते है कोई दूसरा ठीक नही कर सकता । हमे आने वाले समय मे हमे संगठन का विस्तार अंतिम छोर तक करना है। 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻