समर्थन मूल्य का भुगतान आधार नम्बर से लिंक खाते में ही किया जाएगा

समर्थन मूल्य का भुगतान आधार नम्बर से लिंक खाते में ही किया जाएगा

किसान आधार पंजीयन से अपना मोबाईल नम्बर अवश्य लिंक करा लें

AVvXsEh3smKeKFNm6 VgBznOCWRtIhzO3CPeQaNDqwDcCbPnpcHWP46H3 MWWNgY92NnsutZf pV3iei2mX9KhSSNJskneVW raEzuuT1nfzNqF3WHcg3rFCRsZkk4VYPpPEu0mNY3jEBRUCsxKF8D0CbeTxrBcw0RE4XNol7LivT4aX9ZSR


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / समर्थन मूल्य पर खरीदी गई उपज का भुगतान संबंधित कृषक को उसके आधार खातों से लिंक बैंक एकाउन्ट में ही किया जाएगा। यदि किसी अन्य खाते में भुगतान किया जाता है, तो  इसके लिए यह जरूरी है कि जिले के सभी किसान जिन्होंने फसल विक्रय के लिए पंजीयन कराया है, उनको अपने आधार नम्बर से कम से कम एक खाता लिंक होना चाहिए, जिस पर विक्रय फसल की राशि का भुगतान संबंधित किसान को उसके आधार लिंक खातों में किया जा सकें। इसके लिये जरूरी है कि समर्थन मूल्य पर फसल बेचने वाले सभी किसान अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि यदि किसान पंजीयन के दौरान दिये गये मोबाईल नम्बर एवं आधार नंबर में दर्ज मोबाइल नंबर अलग होने के कारण आधार नंबर का सत्यापन नहीं हो रहा है, ऐसी स्थिति में किसानों को समझाईश दी गई है कि वे पास के आधार पंजीयन केन्द्र पर जाकर आधार से उस मोबाइल नम्बर को लिंक कराएं जो कि उन्होने पंजीयन के समय दर्ज कराया था।

Scroll to Top