इच्छावर के पास हुई दुर्घटना में ग्राम की आगनवाडी सहायिका की मौत

इच्छावर के पास हुई दुर्घटना में ग्राम की आगनवाडी सहायिका की मौत

AVvXsEici4wpzZAY6gIXTgMM0OfGq i1J4hx8xU 1 DFDi52ZYh9iZaN6T0kJoCm6 159n nogJ iLfLjn vg4sdj6bi6e5m6pg994ocvZrpAb0m29 U 7hhDuklgipIgStLWvvcUyvOQib9QdVGqPtAnrVGD0QYQeFFxkoDhASIH7Pe2 DA5fo


लोकमतचक्र.कॉम।

मसनगांव- सिहोर के कुबरेश्वर धाम मे आयोजित भगवान शंकर की शिव पुराण मे शामिल होने गई ग्राम की  महिला की दुर्घटना में मौत हो गई । बताया जाता है कि इछावर के पास पीछे से आ रहे हैं ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे महिला सड़क पर गिर गई, गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम की आंगनवाड़ी सहायिका ममता देवासिया अपने पुत्र के साथ बाइक से सीहोर में आयोजित शिवपुराण में शामिल होने के लिए सोमवार के दिन सुबह गांव से निकली परंतु इछावर के करीब पहुंचने के पश्चात पीछे से आ रहे ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सडक पर गिर गई । सिर मे गंभीर चोट आने से डायल 100 के माध्यम से शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया वही बाइक चालक पुत्र को हल्की चोटें आई। महिला का जिला चिकित्सालय में इलाज करने के दौरान मौत होने से पी एम कराया गया।

Scroll to Top