बड़ी खबर : 23 जीवित लोगो के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर कर्मकार मंडल योजना में घोटाला करने वालों की FIR कराने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिये

बड़ी खबर : 23 जीवित लोगो के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र  बनाकर कर्मकार मंडल योजना में घोटाला करने वालों की FIR कराने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिये

छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कलेक्टर को दिए पूरे जिले की जांच के आदेश, कलेक्टर ने एफआईआर की प्रकिया शुरू की…

Screenshot 20201017 203331 Chrome


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। छिंदवाड़ा के ग्राम बोना खेड़ी की एक खबर छिंदवाड़ा के प्रतिष्ठित दैनिक में आज प्रमुखता के साथ छपी थी जिसके अनुसार ग्राम बोनाखेड़ी  के 23 लोगो के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उनके नाम से कर्मकार मंडल योजना के पैसे निकाल लिए गए जबकि ये सभी 23 व्यक्ति जीवित है ऐसा दावा किया गया है।

इस खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर को जांच के आदेश दिए है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूरे जिले में इस योजना की जांच के आदेश दिए है ताकि यदि कोई और भी ग्राम में इस तरह का मामला हो तो पकड़ा जा सके। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि जो कोई भी इस घोटाले मे दोषी पाया जाएगा उस पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

Scroll to Top