प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बेहरमी से लाठीचार्ज ओर बलप्रयोग करने के विरोध में NSUI ने किया केन्द्रीय गृहमंत्री का पुतला दहन, इस्तीफे की मांग

प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज ओर बलप्रयोग करने के विरोध में NSUI ने किया केन्द्रीय गृहमंत्री का पुतला दहन, इस्तीफे की मांग

लोकमतचक्र.कॉम।

AVvXsEjct20psqMYtjL 58eltZxGlFQn3JKOEoHbMW649cVXG9Rxe29BJHem4dMtKmsmIfitNL34vapax5lG ew


हरदा/खिरकिया : बिहार में रोजगार की माँग एवं RRB-NTPC की परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बेहरमी से लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और बलप्रयोग करने के विरोध में  आज NSUI द्वारा ब्लाक खिड़किया में पटेल काम्प्लेक्स के सामने गृहमंत्री अमित शाह का का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की गई । जिसमें  एनएसआई जिलाध्यक्ष योगानंद राजपूत यूथ कांग्रेस  जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपुत ,यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत ,प्रदुमन कुशवाह, नितिन पारे, वीरू ठाकुर, मनजीत बघेल, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष नरेंद्र अटनरे, शैलेंद्र पटेल ,दीपेंद्र पिपरदे ,प्रशांत गोर, शाहरुख खान ,हार्दिक जयसवाल, सुमित ओनकर, शुभम पवार ,आकाश मिश्रा, पंकज बिलोरे ,अस्तित्व सोनी आदि उपस्थित थे।

Scroll to Top