अनुसूचित जाति के 46 प्रकरणों में पीड़ितों को 34.95 लाख रूपये की राहत दी

अनुसूचित जाति के 46 प्रकरणों में पीड़ितों को 34.95 लाख रूपये की राहत दी

AVvXsEgZwiMwEToq0W4Lst Dz4M2HUSzh3HFhBv0pXfrl5BDv0vmQGFF1HZ6ALWdUpR0s


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार शाम को सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सी.पी. सोनी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति वर्ग के कुल 46 प्रकरणों में पीड़ित पक्ष को 34.95 लाख रूपये की राहत उपलब्ध कराई गई है जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के 35 मामलों में 34.75 लाख की मदद पीड़ित पक्ष को दी गई। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि जो प्रकरण जाति प्रमाण-पत्र के अभाव में लंबित है, उन मामलों में तत्काल जाति प्रमाण-पत्र जारी कराये जाएं। उन्होने बैठक में निर्देश दिये कि जिला स्तरीय समिति की तरह अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के लिये गठित उपखण्ड स्तरीय समितियों की बैठक भी नियमित रूप से आयोजित की जाएं। उन्होने अगले एक सप्ताह में जिले की तीनों उपखण्ड स्तरीय समितियों की बैठक आयोजित कर कार्यवाही विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Scroll to Top