त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने की महत्वपूर्ण स्थानों पर डॉग स्काट से सघन चेकिंग

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने की महत्वपूर्ण स्थानों पर डॉग स्काट से सघन चेकिंग 

IMG 20210803 WA0126

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : पुलिस अधीक्षक हरदा एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशानुसार टिमरनी एसडीओपी  के निर्देशन में आगामी त्योहारों एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु थाना टिमरनी क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड मुख्य बाजार सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर डॉग  स्काट से सघन चेकिंग कराई गई । चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी टिमरनी निरीक्षक ज्ञानू जयसवाल थाना स्टाफ एवं डॉग स्कॉर्ट प्रभारी रवि रघुवंशी मौजूद रहे । 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

Scroll to Top