CM शिवराज का ऐलान, PM आवास के लिए फ्री में मिलेगी रेत, बदल देंगे रेत नीति

CM शिवराज का ऐलान, PM आवास के लिए फ्री में मिलेगी रेत, बदल देंगे रेत नीति

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए रेत मुफ्त में दी जाएगी। इसके लिए रेत नीति में परिवर्तन करेंगे। सीएम चौहान ने यह घोषणा सिंगरौली जिले के चितरंगी में आम सभा को संबोधित करते हुए की।
1633352385256645 0

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यहां आवास योजना की दो समस्याएं हैं। एक तो बालू यहाँ बहुत महँगी मिलती है। अब भाई बालू का रास्ता निकालना पड़ेगा। इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को फ्री में बालू दी जाएगी, उनका पैसा नहीं लगना चाहिए। इसका इंतजाम होना चाहिए और जो 32 खदानें हैं उनका लाभ गरीबों को मिले।
 सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना मतलब गरीबों के मकान, अब गरीब बेचारा 25000 रुपये में बालू खरीदेगा तो मकान कैसे बनाएगा। इसलिए यह आप सुनिश्चित कर लो, मैं वहा से नीति बना दूंगा जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना वालों को तो फ्री में बालू मिलना चाहिए।
 बदल दूंगा रेत नीति
उन्होंने कहा कि धरती मैया में बालू हो रही है। सरकार के खजाने में पैसा आता है लेकिन गरीब को न मिले, ऐसा ठेका मुझे नहीं देना भैया। मैं तो ठेके की नीति ही बदल दूंगा, पूरी नीति ही बदल दूंगा। चौहान ने चितरंगी में सभा ने कहा कि अपनी सरकार गरीबों की सरकार है। किसानों की सरकार है, इसीलिए गरीबों का मकान आसानी से बन जाए।
चयनित शिक्षकों से अपील, जल्द होगा समाधान
उन्होंने कहा कि सामुदायिक वन प्रबंधन वनोपज का संग्रहण और बच्चों को रोजगार देने के अनेकों उपक्रम शुरू कर रहे हैं। 1 साल में एक लाख सरकारी भर्तियां भी की जाएंगी। हमारे जो चयनित शिक्षक हैं, वह परेशान हैं। उनका कोर्ट में मामला चल रहा है। मैं उन्हें भी अपील करने की कोशिश कर रहा हूं, अपने कर्मचारी मित्रों से कहना चाहता हूं कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण थोड़ी दिक्कत थी। मामा अभी कड़की में है, इसलिए अभी थोड़ा हाथ बंधा हुआ था लेकिन अभी धीरे-धीरे ज्यादा पैसा आना शुरू हुआ है। इसलिए, वह भी चिंता न करें, उनके जायज अधिकार भी दिए जाएंगे लेकिन सेवा के भाव से सब काम करें। मैं सेवक हूं। हम सब सेवक बनकर जनता की बेहतरी के लिए काम करें, यह मेरा आग्रह है।

Scroll to Top