भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय चेतना से ओतप्रोत देशभक्ति गायन राष्ट्रीय समूह गान ओर भारत जानो प्रतियोगिता हुई संपन्न

भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय चेतना से ओतप्रोत देशभक्ति गायन राष्ट्रीय समूह गान ओर भारत जानो प्रतियोगिता हुई संपन्न 

IMG 20230821 WA0464


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिला मुख्यालय स्थित हरदा डिग्री कॉलेज परिसर में रविवार को भारत विकास परिषद शाखा हरदा द्वारा संपूर्ण जिले की सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता भारत को जानो संपन्न हुई, जिसमें 12 स्कूलों के लगभग 350 छात्रों ने भाग लिया । इसी के साथ साथ राष्ट्रीय चेतना से ओतप्रोत देश भक्ति गायन राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें खातेगांव खिड़कियां हरदा टिमरनी के 12 स्कूलों के 150 विद्यार्थियों में भाग लिया।

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक देवेन्द्र दुआ ने बताया कि प्रतियोगिता 2 चरणों में संपन्न हुई पहले चरण में हिंदी राष्ट्रगीतों का गायन हुआ दूसरे चरण में संस्कृत भाषा में राष्ट्रभक्ति गीतों का गायन हुआ । राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता हिंदी में प्रथम स्थान पर हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वितीय स्थान पर केंद्रीय विद्यालय हरदा एवम तीसरे स्थान पर सनफ्लावर स्कूल हरदा का स्थान रहा । इसी तरह संस्कृत गीतों में प्रथम स्थान पर हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वितीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर टिमरनी एवं तृतीय स्थान पर केंद्रीय विद्यालय हरदा में स्थान प्राप्त किया।

1679231255 picsay

दोनों चरणों में प्रथम आई हरदा स्कूल आफ एजुकेशन की टीम 27 अगस्त को भोपाल में होने वाले प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में हरदा शाखा की ओर से हिस्सा लेगी । प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कॉमेडीया थी एवं विशेष अतिथि खंडवा से आए पवन गौर उपस्थित रहे।  निर्णायक मंडल में दिलीप मिश्रा हरदा, अजय बिछोतीया टिमरनी एवं सलील सकल्ले खिड़कियां थे। अध्यक्षीय उद्बोधन गिरीश सिंहल ने दिया कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र दुआ एवं विवेक त्रिपाठी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में डॉक्टर वीरेंद्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,  राज नारायण मौर्य, डॉ रविंद्र भागवत, डॉ राधा मोहन अग्रवाल, प्रकाश टांक, अंशुल अग्रवाल, महेश सदानी अरविंद हरने, शुभम सोमानी, अजीत नाइक, अनिल राजपूत, डॉक्टर श्रीरंग मजूमदार एवं अन्य भारत विकास परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

Scroll to Top