गुरुवार को बंद रहेगी कृषि उपज मंडी, किसान उपज बेचने नहीं लाए…

गुरुवार को बंद रहेगी कृषि उपज मंडी, किसान उपज बेचने नहीं लाए…

IMG 20211005 WA0007

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा – कृषि उपज मंडी समिति हरदा द्वारा विज्ञप्ति जारी कर समस्त किसानों को सूचित किया है कि ग्रेन मर्चेंट एसोसियेशन हरदा के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि दिनांक 07.10.2021 दिन गुरुवार को अग्रसेन जंयती एवं माँ दुर्गा की स्थापना होने से मण्डी प्रांगण में कृषि उपजों का घोष विकय बंद रखा जावे। मंडी समिति ने कहा कि कृषक बंधुओ से निवेदन है कि वे अपनी कृषि उपज दिनांक 07.10.2021 दिन गुरुवार को मण्डी प्रांगण में विक्रय हेतु नहीं लावे।

Scroll to Top