घोड़ा-घोड़ी चाल प्रतियोगिता 10 तारीख को होगी सालाबेड़ी में आयोजित

घोड़ा-घोड़ी चाल प्रतियोगिता 10 तारीख को होगी सालाबेड़ी में आयोजित

खूबसूरत घोड़ा-घोड़ी को भी मिलेगा पुरस्कार

लोकमतचक्र.कॉम।

मसनगांव : करीबी ग्राम सालाबेड़ी में ग्रामवासियों द्वारा घोड़ा घोड़ी चाल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। हरदा वांडर्स ग्रुप की ओर से सभी विजेताओं को शील्ड दी जाएगी। जिसमें सुहागमल पवार की ओर से घोड़ा चालक को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। सबसे खूबसूरत घोड़ा घोड़ी को भी इसमें पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें गणेश राम कालीराणा तथा मालाजी जांगू द्वारा यह पुरस्कार दिया जाएगा। 

AVvXsEgDDZvVfSPXYS 4uPpm5uxpyzeHVSQwmcgFbUHuEzD9sxjIzpUAl1Akzok3j8y0XehDzsmHlg

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता दीपक मांजू, रामसुख, पुनम विश्नोई ने बताया कि ग्राम में घोड़ा घोड़ी चाल प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे से रखा गया है। जिसमें जिले तथा आसपास के अन्य जिलों के घोड़ा पालने वाले हिस्सा लेंगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 हजार, दूसरा 13 हजार, तृतीय 11 हजार, चतुर्थ 9100, पांचवां 7100, छटवीं 5100, सप्तम 3100 रुपये की राशि का पुरस्कार रखा गया है।

Scroll to Top