जंगल में मिली कंकाल बन चुकी युवक की लाश, क्षेत्र में सनसनी

जंगल में मिली कंकाल बन चुकी युवक की लाश, क्षेत्र में सनसनी

मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस जुटी जांच में

IMG 20210817 WA0058

लोकमतचक्र.कॉम।

रहटगॉव: वन ग्राम में एक युवक की कंकाल बन चुकी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रहटगॉव थाने के राजाबरारी निवासी एक युवक की लाश आज जंगल मे मिली। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अर्जुन पिता विशन जाति गोंड टाटया,उम्र 28 वर्ष निवासी राजाबरारी 15 दिनों से लापता था। थाने मेंं  गुम शुदगी रिपोर्ट दर्ज थी। युवक की लाश चंदियापूरा गूलरगाढा के जंगल में मिली। युवक की लाश कंकाल बन गई थी। लाश मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रहटगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस द्वारा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है ।

इनका कहना है – 

जंगल मे युवक की लाश सड़क किनारे मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कह सकते है। युवक का शव पूरी तरह से खराब हो गया था।

◆ मनोज कुमार उइके थाना प्रभारी रहटगॉव

Scroll to Top